संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिन्दी - भाषा नहीं एक भावना

चित्र
भारत की प्यारी भाषा है हिन्दी, जग में सबसे न्यारी भाषा है हिंदी! जन-जन की भाषा है हिंदी, हिन्द को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा है हिंदी! कालजयी जीवनरेखा है हिंदी, जीवन की परिभाषा है हिंदी!  हिंदी की बुलंद ललकार से थी हमने आज़ादी पाई, हर देशवासी की थी इसमें भावना समाई! इसके मीठे बोलों में है ऐसी शक्ति, अपने ही नहीं, परायों को भी अपना कर लेती! हर भाषा को अपनी सखी-सहेली है मानती, ऐसी है हमारी अनूठी अलबेली हिंदी!   संस्कृत से निकलती है हिंदी की धारा, भारतेंदु जयशंकर ने इसे दुलारा! जहाँ निराला महादेवी ने इसको सँवारा, वहीं दिनकर और सुभद्रा ने इसको निखारा! ऐसे महापुरुषों की प्यारी है हिंदी, हिन्द का गुरूर है हिंदी!   विडम्बना है कि हिंदी को राष्ट्र धरोहर मानते हैं, फिर भी लोग हिंदी बोलने में सकुचाते हैं! वैदिक काल से चली आ रही भाषा को छोड़, विदेशी भाषा बोलने में अपनी झूठी शान मानते हैं! पर आज तो विदेशी भी ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ बोलकर, हिंदी संस्कृति के रंगों में रंग जाते हैं!   तत्सम, तद्भव, देशी-विदेशी सभी रंगों को अपनाती, जैसे भी बोलो यह मधुर ध्वनी सी हर के मन में बस जाती। जहाँ कुछ भाषाओं के

अपनी 'थाली' देखें!

चित्र
एक अखबार वाला प्रात:काल लगभग 5 बजे जिस समय आता था उस समय प्रवीण उसको अपने मकान की 'गैलरी' में टहलता हुआ मिल जाता था। अत: वह आवास के मुख्य द्वार के सामने चलती साइकिल से निकलते हुए अख़बार फेंकता और प्रवीण को 'नमस्ते बाबू जी' वाक्य से अभिवादन करता हुआ फर्राटे से आगे बढ़ जाता था।   कुछ समय पश्चता प्रवीण का सोकर उठने का समय ज़रा बदल गया। जब कई दिनों तक अखबार वाले को  प्रवीण प्रात: टहलते नहीं दिखा तो एक दिन वह प्रवीण का कुशल-क्षेम लेने उसके आवास पर आ गया। जब उसको ज्ञात हुआ कि घर में सब कुशल मंगल है और प्रवीण बस यूँ ही देर से उठने लगा था तो वह बड़े सविनय भाव से हाथ जोड़ कर बोला, "बाबू जी! एक बात कहूँ?" प्रवीण ने कहा, " हां!" वह बोला, "आप सुबह तड़के सोकर जगने की अपनी इतनी अच्छी आदत को क्यों बदल रहे हैं? आप के लिए ही मैं सुबह तड़के विधान सभा मार्ग से अख़बार उठा कर और फिर बहुत तेज़ी से साइकिल चला कर आप तक अपना पहला अख़बार देने आता हूँ..... सोचता हूँ कि आप प्रतीक्षा कर रहे होंगे" प्रवीण ने विस्मय से पूछा, "आप विधान सभा मार्ग से अखबार लेकर आते हैं?

देसी वाला I love You!

चित्र
आज साक्षी शादी के बाद पहली बार घर पर आई थी! घर के सब लोग उसके आगे- पीछे ही घूम रहे थे और बात बात पर उसे छेड़ भी रहे थे। बातों- बातों में साक्षी की छोटी बहन ने उससे पूछा, "दीदी! बताओ तो कि जीजाजी ने आपको I love you बोला या नहीं?" साक्षी कुछ बोलती उससे पहले ही उसकी दादी हँसते हुए बोली, "आजकल के जमाने में यह जो तीन शब्द हैं ना, हमारे समय में तो पूरी कहावत थी!" किसी को कुछ समझ नहीं आया! दादी ने मुस्कुराते हुए एक कहावत बोली,   चार मिले चौसठ खिले, बीस रहे कर जोड़! प्रेमी प्रेमी दो मिले, खिल गए सात करोड़!! किसी को कुछ समझ नहीं आया! साक्षी ने दादी की ओर देख कर कहा, "दादी! हम हारे! आप ही समझा दो!"  तब एक रहस्यमय मुस्कान के साथ दादी ने समझाया, "देखो! चार मिले, मतलब जब भी कोई मिलता है तो सबसे पहले दोनों के नयन मिलते हैं आपस में, इसलिए कहा चार मिले! फिर कहा चौसठ खिले, यानी बत्तीस बत्तीस दाँत, दोनों के मिलाकर चौसठ हो गए! 'चार मिले चौसठ खिले'... बीस रहे कर जोड़ यानी दोनों हाथों की दस उंगलियां, दोनों व्यक्तियों की 20 हुईं, बीसों मिलकर ही एक दूसरे को प्रणाम की मु

भगवान की दुविधा ....

चित्र
एक बार सृष्टि के रचियता भगवान खुद दुविधा में पड़ गए! उन्होंने अपनी समस्या के निराकरण के लिए देवताओं की बैठक बुलाई और बोले, "देवताओं, मैं मनुष्य की रचना करके कष्ट में पड़ गया हूं। कोई न कोई मनुष्य हर समय शिकायत ही करता रहता हैं, जबकी मैं उन्हें उनके कर्मानुसार सब कुछ दे रहा हूँ। फिर भी थोड़ा सा कष्ट होते ही वे मेरे पास आ जाता हैं। जिससे न तो मैं कहीं शांतिपूर्वक रह सकता हूं, न ही तपस्या कर सकता हूं। आप लोग मुझे कृपया ऐसा स्थान बताएं, जहां मनुष्य नाम का प्राणी कदापि न पहुंच सके।" प्रभू के विचारों का आदर करते हुए देवताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। एक ने सुझाव देते हुए कहा, "आप हिमालय पर्वत की चोटी पर चले जाएं।" लेकिन भगवान ने कहा, "यह स्थान तो मनुष्य की पहुंच में है। उसे वहां पहुंचने में अधिक समय नहीं लगेगा।" एक अन्य देव ने कहा कि भगवान को किसी महासागर में चले जाना चाहिए। इसी तरह देवगणों में से एक ने भगवान को अंतरिक्ष में चले जाने के लिए कहा। लेकिन भगवान अभी भी दुविधा में ही थे, उन्होंने कहा कि एक दिन मनुष्य वहां भी अवश्य पहुंच जाएगा। भगवान निराश होने लगे..

समझ समझ की बात है !!

चित्र
 एक वो दौर था जब पति,  अपनी भाभी को आवाज़ लगाकर  घर आने की खबर अपनी पत्नी को देता था ।   पत्नी की छनकती पायल और खनकते कंगन बड़े उतावलेपन के साथ पति का स्वागत करते थे । बाऊजी की बातों का.. ”हाँ बाऊजी" ,"जी बाऊजी"' के अलावा दूसरा जवाब नही होता था । आज बेटा बाप से बड़ा हो गया, रिश्तों का केवल नाम रह गया  ये "समय-समय" की नही, "समझ-समझ" की बात है !! बीवी से तो दूर, बड़ो के सामने, अपने बच्चों तक से बात नही करते थे  आज बड़े बैठे रहते हैं हम सिर्फ बीवी से बात करते हैं! दादाजी के कंधे तो मानो, पोतों-पोतियों के लिए  आरक्षित होते थे, काका ही  भतीजों के दोस्त हुआ करते थे । आज वही दादू - दादी   वृद्धाश्रम की पहचान हैं,   चाचा - चाची बस  रिश्तेदारों की सूची का नाम हैं । बड़े पापा सभी का ख्याल रखते थे, अपने बेटे के लिए  जो खिलौना खरीदा वैसा ही खिलौना परिवार के सभी बच्चों के लिए लाते थे । 'ताऊजी' आज सिर्फ पहचान रह गए और, छोटे के बच्चे  पता नही कब जवान हो गये..??  दादी जब बिलोना करती थी, बेटों को भले ही छाछ दें  पर मक्खन तो  केवल पोतों में ही बाँटती थी।  दादी ने

सबसे पहले सुमरिये गौरी पुत्र गणेश !

चित्र
प्राचीन समय की बात है। भगवान श्री गणेश गंगा के तट पर भगवान विष्णु के घोर ध्यान में मग्न थे...गले में सुन्दर माला, शरीर पर चन्दन लिपटा हुआ और वह स्वयं रत्न जड़ित सिंहासन पर विराजित थे। उनके मुख पर करोडो सूर्यो का तेज चमक रहा था !! इस तेज को धर्मात्मज की यौवन कन्या तुलसी ने देखा और वे पूरी तरह गणेश जी पर मोहित हो गयी। तुलसी स्वयं भी भगवान विष्णु की परम भक्त थी। उन्हें लगा की यह मोहित करने वाले दर्शन हरि की इच्छा से ही हुए है। उसने गणेशजी से विवाह करने की इच्छा प्रकट की | भगवान गणेश ने कहा कि वह ब्रह्मचर्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं और विवाह के बारे में अभी बिल्कुल नहीं सोच सकते! विवाह करने से उनके जीवन में ध्यान और तप में कमी आ सकती है! और गणेशजी ने सीधे रूप से तुलसी  के विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया। धर्मपुत्री तुलसी यह सहन नहीं कर सकीं और उन्होंने क्रोध में आकार उमापुत्र गजानंद को श्राप दे दिया की उनकी शादी तो जरुर होगी और वो भी उनकी इच्छा के बिना! ऐसे वचन सुनकर गणेशजी भी  क्रोधित हो उठे और उन्होंने भी तुलसी को श्राप दे दिया की तुम्हारी शादी भी एक दैत्य से होगी! यह सुनकर तुलसी को अत्यंत दुःख

सब में ईश्वर को देखना ज्ञान है !

चित्र
उस दिन सवेरे आठ बजे राजीव अपने शहर से दूसरे शहर जाने के लिए निकला। रेलवे स्टेशन पँहुचा, पर देरी से पँहुचने के कारण उसकी ट्रेन निकल चुकी थी......उसके पास दोपहर की ट्रेन के अलावा कोई चारा नहीं था। इसलिए उसने सोचा कि कहीं नाश्ता कर लिया जाए! उसे बहुत जोर की भूख लगी थी! राजीव होटल की ओर जा रहा था कि अचानक रास्ते में उसकी नज़र फुटपाथ पर बैठे दो बच्चों पर पड़ी। दोनों लगभग 10-12 साल के थे और उनकी हालत सही नहीं लग रही थी। कमजोरी के कारण अस्थि पिंजर साफ दिखाई दे रहे थे...छोटा बच्चा बड़े से खाने के बारे में बार बार पूछ रहा था और बड़ा उसे चुप कराने की कोशिश कर रहा था......राजीव अचानक रुक गया..।  यह देख राजीव का मन भर आया... उसके आस पास की पूरी चहलपहल जैसे थम गयी....राजीव उन बच्चों को दस रूपए देने के लिए आगे बढ़ा ही था कि अचानक उसके मन में विचार आया कि कितना कंजूस हूँ मैं! दस रूपए में क्या मिलेगा? चाय तक ढंग से न मिलेगी!  राजीव को स्वयं पर शर्म सी आ गयी...उसने बच्चों से कहा, "कुछ खाओगे?" बच्चे थोड़े असमंजस में पड़ गए। राजीव ने कहा, "बेटा! मैं नाश्ता करने जा रहा हूँ, तुम भी कर लो...&qu

कण कण में है भगवान....

चित्र
एक मोची अपना काम पूरी ईमानदारी और परोपकार से करता था। मोची की दुकान काफी छोटी थी और उसकी आमदनी भी काफी सीमित थी। इसके बावजूद वह अपनी  जिंदगी से खुश रहता था। इसलिए ईश्वर ने उसकी परीक्षा लेने का निर्णय लिया। एक रात एक मोची का काम करने वाले व्यक्ति के सपने में भगवान आये और उससे कहा कि वह कल सुबह उससे मिलने उसकी दुकान पर आयेंगे। सुबह उठते ही मोची ने तैयारी शुरू कर दी।भगवान को चाय पिलाने के लिए दूध, चायपत्ती और नाश्ते के लिए मिठाई ले आया। दुकान को साफ कर वह भगवान का इंतजार करने लगा। उस दिन सुबह से भारी बारिश हो रही थी। थोड़ी देर में उसने देखा कि एक सफाई करने वाली बारिश के पानी में भीगकर ठिठुर रही है। मोची को उसके ऊपर बड़ी दया आई और भगवान के लिए लाए गये दूध से उसको चाय बनाकर पिलाई। दिन गुजरने लगा। दोपहर बारह बजे एक महिला बच्चे को लेकर आई और कहा कि मेरा बच्चा भूखा है इसे पीने के लिए दूध चाहिए। मोची ने सारा दूध उस बच्चे को पीने के लिए दे दिया। इस तरह से शाम के चार बज गए। मोची दिन भर बड़ी बेसब्री से भगवान का इंतजार करता रहा। तभी एक बूढ़ा आदमी जो चलने से लाचार था आया और कहा कि मै भूखा हूं और अगर

बूझो तो जाने

 हरी थी मन भरी थी लाख मोती जड़ी थी राजा जी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी मोती की पोती जूड़ा न चोटी इधर गड्डा उधर गड्डा  गाय मरखनी दुग्धा मीठा आटे जैसी गुदगुदी बताशे जैसी मीठी जल्दी बताओ इनाम में मिलेगी अँगूठी कटोरे में कटोरा बेटा बाप से भी गोरा

कर्म हमारे श्रेष्ठ बनेंगे जब हम खुद पर गौर करेंगे

चित्र
एक चित्रकार था जो अद्धभुत चित्र बनाता था। लोग उसकी चित्रकारी की तारीफ़ करते थकते नहीं थे। एक दिन कृष्ण मंदिर के भक्तों ने उनसे कृष्ण और कंस का एक चित्र बनाने की इच्छा प्रकट की। चित्रकार इसके लिये तैयार हो गया...आखिर भगवान का काम था पर साथ ही उसने कुछ शर्ते भी रखी। उसने कहा मुझे अपने चित्र के लिए योग्य पात्र चाहिए...जिन्हें देख मैं कृष्ण और कंस की छवि अपने चित्र में उतार सकूँ... कृष्ण के चित्र लिए एक योग्य नटखट बालक और कंस के लिए एक क्रूर भाव वाला व्यक्ति! जल्द ही कृष्ण मंदिर के भक्त एक बालक को ले आये...देखने में बालक अति सुन्दर था। चित्रकार को वह पसंद आ गया और उस बालक को सामने रख बालकृष्ण का एक सुंदर चित्र बना दिया गया! अब बारी कंस की थी पर क्रूर भाव वाले व्यक्ति को ढूंढना थोड़ा मुश्किल था। जो व्यक्ति कृष्ण मंदिर वालो को पसंद आता वो चित्रकार को पसंद नहीं आता...उसे कंस के भाव मिल नहीं रहे थे... वक्त गुजरता गया और कई साल बीत गए। आखिरकार थकहार कर सालों बाद मंदिर के भक्त चित्रकार को एक जेल में ले गए जहाँ कुछ अपराधी उम्रकैद की सजा काट रहे थे। उन अपराधियों में से एक को चित्रकार ने चुना और उसे

माँः एक तू ही भरोसा, एक तू ही सहारा..

चित्र
माँ तो माँ है, माँ के जैसा,  इस दुनिया में कोई नहीं।  हमारे जीवन की खातिर ,  कितनी रातों वो सोई नहीं।  अपनी जान की बाजी लगा,  वह हमें दुनिया में लाई है।  तभी जहाँ में सबसे ऊपर,  उसने अपनी जगह बनाई है।  इस वृक्ष के जैसी तो ,  दुनिया में कोई छांव नहीं।  खुद तपती धरती पर चलती ,  हमको रखने देती पांव नही।  माँ तो अपनी जान भी दे कर,  बच्चे की जान बचाती हैं।  इसकी ही अनमोल दुआयें,  हर मुश्किल से पार लगाती हैं।  माँ जीवन का अर्पण है,  बच्चों के लिए समर्पण है।  बच्चे क्या सही गलत करते  उनके जीवन का दर्पण है।।  बच्चा हँसे तो वो हँसती,  बच्चा रोये तो वो रोती है,  करूणामयी,प्रेम की मूरत,  माँ ऐसी ही होती है। माता के हृदय को समझें,  कभी छोड़े उसका हाथ नहीं।  उसको अगर कभी दुखी किया तो,  ईश्वर भी देंगे साथ नहीं।  माँ एक एहसास है सच्चा सपना है,  उसके आशीष से ही संसार का हर सुख अपना है।  जीवन का रोम - रोम ऋणी है उस माँ का,  जिसका जीवन ईश्वर की अप्रतिम रचना है।  ना कोई श्रृंगार ना ही कोई सजावट  ना कोई घमंड और ना ही कोई दिखावट,  माँ जैसी भी रहे इसकी सादगी में  होती नहीं कोई मिलावट।।  जब भी खुद को अकेला स

छोटा पैकेट बड़ा धमाका !!

चित्र

पहाड़ के बीच एक जादुई जगहः मशोबरा

चित्र
अगर आप भीड़-भाड से दूर किसी शांत हिल स्टेशन की तलाश कर रहें हैं खासकर कोरोना महामारी के बाद जमकर मस्ती और ढेर सारा मजा करने के लिए तो मैं आपको एक बेहद खूबसूरत और शांत जगह बता सकती हूँ जहाँ पाइन और सेब के खूबसूरत बगीचे सबका मन मोह लेते हैं और वहां लकडी के बने मंदिर में देवी महाकाली और भगवान शिव विराजमान हैं। वहाँ की हसीन वादियाँ किसी ठहरे हुए वक्त का पता बताती नजर आएगीं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शिमला जिले में स्थित ब्रिटिश दौर के एक लोकप्रिय पर्यटक स्‍थल 'मशोबरा' की।  मशोबरा शिमला शहर से लगभग 12 किलो मीटर दूर,छोटा-सा पहाड़ी शहर है,जो खूबसूरत सम्मोहित करने वाले कुदरती दृश्यों और बर्फीली सर्दियों के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मशोबरा को लॉर्ड डलहौज़ी ने 18वीं सदी में स्थापित किया था।। यह जगह उन ब्रिटिश अधिकारियो की पहली पसंद थी जो ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला के निकट रहना चाहते थे। मशोबरा समुद्र स्तर से 2500 मीटर की ऊंचाई पर सिंधु और गंगा नदी के तट पर स्थित है और एशिया के सबसे बड़े वाटरशेड के रूप में जाना जाता है। मशोबरा शहर की खासियत यहाँ होने वाले फल हैं, यह शिमला शह

न जाने किस रूप में प्रभु मिल जाये !

चित्र
एक सब्ज़ी वाला साइकिल पर अपनी सब्ज़ी की दुकान लगा कर घूम घूम कर सब्जी बेचता था। "भगवान" उसका तकिया कलाम था । जब भी कोई उससे पूछता आलू कैसे दिये भाई, तो वह कहता 10 रुपये किलो भगवान! कोई पूछता हरी धनिया है क्या? तो वह उत्तर देता 'बिलकुल ताजा है भगवान'....वह सबको भगवान कहता था। धीरे धीरे लोग भी उसको भगवान कहकर पुकारने लगे।  एक दिन एक ग्राहक ने उससे पूछा तुम्हारा कोई असली नाम है भी या नहीं? तो उसने अपनी आदत के अनुसार कहा, “है न ,भगवान ! भैयालाल पटेल। ग्राहक ने सब्जी लेते हुए पूछा, “तुम हर किसी को भगवान क्यों बोलते हो!?” उसने कहा, “भगवान, मैं अनपढ़ गँवार आदमी हूँ। गॉव में मज़दूरी करता था, गाँव में एक नामी सन्त की कथा हुईं...कथा मैंने सुनी पर मेरे पल्ले नहीं पड़ी लेकिन उसकी एक लाइन मेरे दिमाग़ में आकर बैठ गई।उन्होंने कहा हर इन्सान में भगवान है। तलाशने की कोशिश तो करो, पता नहीं किस इन्सान में मिल जायें और तुम्हारा उद्धार कर जायें...बस उस दिन से मैने हर मिलने वाले को भगवान की नजर से देखना ओर पुकारना शुरू कर दिया..और वाकई चमत्कार हो गया.. दुनिया के लिए शैतान आदमी भी मेरे लिये

पुरुषोत्तम मास (अधिक मास)

चित्र
हर साल पितृ अमावस्या के अगले दिन से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जाते हैं। लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं होगा क्योंकि पितृ पक्ष के समाप्त होते ही इस बार ‘ अधिक मास’ लग जाएगा। अधिक मास लगने से पितृपक्ष और नवरात्र  के  बीच एक महीने का अंतर आ जाएगा। आश्विन मास में ‘ मलमास’ लगना और एक महीने के अंतर पर दुर्गा पूजा आरंभ होना ऐसा संयोग करीब 165 वर्ष बाद होने जा रहा है। 2020 एक लीप वर्ष है जिसके कारण इस बार अधिक मास का संयोग बन रहा है । इसलिए , इस बार चातुर्मास जो हमेशा चार महीने का होता है , इस बार पांच महीने का होगा। तिथि की बात की जाये तो इस वर्ष 17 सितंबर   2020 को पितृपक्ष समाप्त होगें ,18 सितंबर से अधिकमास शुरू हो कर 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 17 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ होंगे और 26 अक्टूबर को दशहरा मनाया जायेगा। इसके बाद 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी होगी जिसके साथ चातुर्मास समाप्त होंगे। इसके बाद ही शुभ कार्य जैसे विवाह , मुंडन आदि शुरू होंगे। एक सूर्य वर्ष 365

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाथी घोड़ा पाल की...जय कन्हैया लाल की..!!

यादें याद आती हैं....बातें भूल जाती हैं....

माता-पिता ईश्वर की वो सौगात हैं, जो हमारे जीवन की अमृतधार है!