जब दुनिया यह कहे ‘हार मान लो’, एक बार फिर प्रयास करो..!
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
रीमा, शशि और नेहा बचपन के दोस्त थे। नेहा को पेंटिग करने का शौक था और उसने पेटिंग का कोर्स भी किया था। जब भी वह कोई नई पेंटिग बनाती तो अपने दोस्तों को दिखाकर पूछती कैसी है देखकर बताओ इसमें कोई कमी तो नहीं है। वे हमेशा उससे यही कहते कि अच्छी है लेकिन हीरे की परख जौहरी ही जानता है...तू अपनी पेंटिग की एग्जिबिशन क्यों नहीं लगाती, अपने हुनर को लोगों के सामने ला, वहाँ लोगों के द्वारा मिलने वाली प्रतिक्रया से तेरी कला का सही आंकलन हो जायेगा।
बार बार कहने
पर नेहा ने अपने घर पर बात की और कला प्रदर्शनी की तैयारी करने लगी। दोस्तों ने भी
उसकी प्रदर्शनी की तैयारी और प्रचार-प्रसार में मदद की। आखिर प्रदर्शनी का दिन भी आ गया। उस दिन नेहा खुश होने के साथ-साथ लोगों के रेस्पॉन्स को जानने के लिए उत्सुक
थी। प्रदर्शनी के समाप्त होने के बाद शाम को जब फीडबैक देखने शुरू किये तो कोई भी सकारात्मक
प्रतिक्रिया न पाकर नेहा निराश होकर बोली पसन्द नहीं आया यह तो लिखा है पर क्या पसंद
नहीं आया, या क्या होना चाहिए था यह किसी ने नहीं लिखा। मुझे कैसे पता चलेगा मुझे क्या
सुधार करना हैं मेरी तो हर पेंटिग मेरे लिए तो परफेक्ट है। सबने नेहा को समझाया यह
तेरा पहला प्रयास है। फिर कोशिश कर, याद रख कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.....।
उसने मेहनत की
और कुछ समय बाद फिर अपनी पेंटिग की प्रदर्शनी लगाई। नेहा पहले की बजाए इस बार अधिक
आत्मविश्वास से भरी दिख रही थी। उसने इस बार कुछ पेंटिग के पास फीड बैक बुक के अलावा
रंग और ब्रुश भी रखे थे और पेंटिग के ऊपर लिखा था आपको इस पेंटिग में जहाँ कहीं भी
कोई कमी
नजर आये उसे सही कर दें।
काफी लोग प्रदर्शनी देखने आये उनके जाने के बाद नेहा ने पेंटिग के पास जाकर देखा तो
पेंटिग पर किसी ने कुछ नहीं किया था और पहले की तरह कोई अच्छा फीड बैक नहीं था। तभी
उसकी नजर एक कमेंट पर गई उसमें लिखा था मैं एक पेंटर हूँ और तुम से मिलना चाहता हूँ
उसने अपना फोन नंबर भी लिखा था। सबने नेहा को फोन करने की सलाह दी...अगले दिन उसने
उसे फोन किया तो उसने नेहा को अपने साथ काम करने का ऑफर दिया!!
यह हर जगह लागू
होता है! वास्तव में कमी निकालना,
किसी की निंदा करना बहुत आसान होता है लेकिन उन कमियों को दूर करना अत्यंत कठिन होता है।
जब दुनिया यह
कहे ‘हार मान लो’
तो ‘आशा’ की आवाज़
सुने
जो धीरे से कान
में कहती है ‘एक बार फिर प्रयास करो’
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें