हिन्दी - भाषा नहीं एक भावना

चित्र
भारत की प्यारी भाषा है हिन्दी, जग में सबसे न्यारी भाषा है हिंदी! जन-जन की भाषा है हिंदी, हिन्द को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा है हिंदी! कालजयी जीवनरेखा है हिंदी, जीवन की परिभाषा है हिंदी!  हिंदी की बुलंद ललकार से थी हमने आज़ादी पाई, हर देशवासी की थी इसमें भावना समाई! इसके मीठे बोलों में है ऐसी शक्ति, अपने ही नहीं, परायों को भी अपना कर लेती! हर भाषा को अपनी सखी-सहेली है मानती, ऐसी है हमारी अनूठी अलबेली हिंदी!   संस्कृत से निकलती है हिंदी की धारा, भारतेंदु जयशंकर ने इसे दुलारा! जहाँ निराला महादेवी ने इसको सँवारा, वहीं दिनकर और सुभद्रा ने इसको निखारा! ऐसे महापुरुषों की प्यारी है हिंदी, हिन्द का गुरूर है हिंदी!   विडम्बना है कि हिंदी को राष्ट्र धरोहर मानते हैं, फिर भी लोग हिंदी बोलने में सकुचाते हैं! वैदिक काल से चली आ रही भाषा को छोड़, विदेशी भाषा बोलने में अपनी झूठी शान मानते हैं! पर आज तो विदेशी भी ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ बोलकर, हिंदी संस्कृति के रंगों में रंग जाते हैं!   तत्सम, तद्भव, देशी-विदेशी सभी रंगों को अपनाती, जैसे भी बोलो यह मधुर ध्वनी सी हर के मन में बस जाती। जहाँ कुछ भाषाओं के

Facebook वाले 'अनोखे' रिश्ते!

आज के तकनीकी युग में हम सभी का एक परिवार सोशल मीडिया पर भी होता है...फेसबुक के माध्यम से....और इन रिश्तों का अपना ही अलग रंग है क्योंकि:

  • लाइक और कॉमेंट्स करने से इनकी शुरुआत होती है 👍
  • बिना देखे बिना मिले ही बन जाते हैं 💓
  • कोई खून का रिश्ता ना होते हुए भी रिश्ता बन जाता है 💕
  • आपस में एक अजीब सा जुड़ाव हो जाता जो कभी कभी खून के रिश्ते से बढ़कर हो जाते हैं 👫
  • यहाँ हम एक दूसरे से रूठते भी हैं,और मनाते भी हैं! और जो एक रूठ जाए तो हाल सब का बुरा होता है 😘


  • एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हम सब किसी के भी रिश्तेदार नहीं....और किसी किसी रिश्तेदारी भी है 😚
  • फिर भी यहां एक अटूट रिश्ता बांध लिया जाता है...जिसमे आपसी प्यार है....❤हंसी-मजाक है, ❤ रूठना है तो मनाना भी है...❤जन्मदिन की मुबारकबाद है...❤बीमार हो तो दुआऐं भी हैं❤
  • किसी के शहर जाओ तो मिलने की आस है...तो कोई मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है 😍
  • कोई दीदी बन जाती है तो कोई माँ बन जाती है तो कोई सखी बन जाती है तो कई अज़ीज़ दोस्त बन जाते हैं तो कई हमारे लिए ना टूटने वाला रिश्ते बन जाते है!   👼😀

कुछ ऐसा ही होता है *FACEBOOK* का रिश्ता 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाथी घोड़ा पाल की...जय कन्हैया लाल की..!!

यादें याद आती हैं....बातें भूल जाती हैं....

माता-पिता ईश्वर की वो सौगात हैं, जो हमारे जीवन की अमृतधार है!