संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिन्दी - भाषा नहीं एक भावना

चित्र
भारत की प्यारी भाषा है हिन्दी, जग में सबसे न्यारी भाषा है हिंदी! जन-जन की भाषा है हिंदी, हिन्द को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा है हिंदी! कालजयी जीवनरेखा है हिंदी, जीवन की परिभाषा है हिंदी!  हिंदी की बुलंद ललकार से थी हमने आज़ादी पाई, हर देशवासी की थी इसमें भावना समाई! इसके मीठे बोलों में है ऐसी शक्ति, अपने ही नहीं, परायों को भी अपना कर लेती! हर भाषा को अपनी सखी-सहेली है मानती, ऐसी है हमारी अनूठी अलबेली हिंदी!   संस्कृत से निकलती है हिंदी की धारा, भारतेंदु जयशंकर ने इसे दुलारा! जहाँ निराला महादेवी ने इसको सँवारा, वहीं दिनकर और सुभद्रा ने इसको निखारा! ऐसे महापुरुषों की प्यारी है हिंदी, हिन्द का गुरूर है हिंदी!   विडम्बना है कि हिंदी को राष्ट्र धरोहर मानते हैं, फिर भी लोग हिंदी बोलने में सकुचाते हैं! वैदिक काल से चली आ रही भाषा को छोड़, विदेशी भाषा बोलने में अपनी झूठी शान मानते हैं! पर आज तो विदेशी भी ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ बोलकर, हिंदी संस्कृति के रंगों में रंग जाते हैं!   तत्सम, तद्भव, देशी-विदेशी सभी रंगों को अपनाती, जैसे भी बोलो यह मधुर ध्वनी सी हर के मन में बस जाती। जहाँ कुछ भाषाओं के

चढ़ावा

चित्र
सुनीता ने सुमेधा को जल्दी- जल्दी जाते देखा तो उसे रोकते हुए बोली " सुमेधा सामान लेकर अकेली कहाँ जा रही हो? सुमेधा ने रुकते हुए मुस्करा कर जवाब दिया- " मां के मंदिर जा रही हूँ।" यह सुनकर सुनीता ने हैरानी से पूछा "पर मंदिर तो तुम्हारे घर के पास है। फिर इतनी दूर इधर कहाँ जा रही हो"? सुमेधा ने सुनीता की बात का आराम से जवाब देते हुए कहा-"मैं श्रीनगर कॉलोनी वाले मंदिर में जाती हूँ।" यह सुनकर सुनीता ने सुमेधा से यह जानने के लिए कि " उस मंदिर में क्या कुछ खास बात है? क्या उसकी खास मान्यता है"? पूछा। सुमेधा ने कहा " नहीं, खास बात कुछ नहीं है। माँ तो सब जगह एक ही हैं।" सुमेधा अभी बता ही रही थी उसकी बात पूरी होने से पहले ही सुनीता ने सुमेधा से एक और प्रश्न कर दिया कि "फिर तुम इतनी दूर गंदी-सी बस्ती में क्यों जाती हो"? सुमेधा ने सुनीता को बताया "वहाँ बस्ती में ज्यादातर गरीब लोग ही रहते हैं। चढ़ावा बहुत कम चढ़ता है। इसलिए पुजारी की हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं है। जो भी चढ़ावा चढ़ता है। पंडितजी के लिए उस चढ़ावे की बहुत अहमियत है। ज

ग्रन्थों की वैज्ञानिकता

चित्र
 एक बूढ़ी माता मन्दिर के सामने भीख माँगती थी। एक संत ने पूछा, "आपका बेटा लायक है, फिर आप यहाँ ऐसे क्यों?" बूढ़ी माता बोली, "बाबा, मेरे पति का देहान्त हो गया है। मेरा पुत्र परदेस नौकरी के लिए चला गया। जाते समय मेरे खर्चे के लिए कुछ रुपए देकर गया था, वे खर्च हो गये इसीलिए भीख माँग रही हूँ।" सन्त ने पूछा, " क्या तेरा बेटा तुझे कुछ नहीं भेजता?" बूढ़ी माता बोलीं, "मेरा बेटा हर महीने एक रंग-बिरंगा कागज भेजता है जिसे मैं दीवार पर चिपका देती हूँ।" सन्त ने उसके घर जाकर देखा कि महिला ने दीवार पर 60 बैंक ड्राफ्ट्स  चिपकाकर रखे हुए थे। प्रत्येक ड्राफ्ट ₹50,000 राशि का था। पढ़ी-लिखी न होने के कारण वह नहीं जानती थी कि उसके पास कितनी सम्पत्ति है।  हम भी इसी तरह की स्थिति में रहते हैं। हमारे पास अपने धर्मग्रन्थ तो हैं पर हम उन्हें माथे से लगाकर अपने घर में सुसज्जित करके रखते हैं....हमें समझना होगा कि हम उनका वास्तविक लाभ तभी उठा पाएगें जब हम उनका अध्ययन, चिन्तन, मनन करके उन्हें अपने जीवन में उतारेगें!

परखने वाले का नहीं समझने वाले का साथ...!

चित्र
एक 'मिडिल क्लास' पति बीवी से प्यार ज़ाहिर करने के लिए उसे ऐनिवर्सरी पर ताजमहल या नैनीताल नहीं ले जा पाता! घर में जब सब सो जाते हैं तब वो रात में ऑफ़िस वाले बैग में से चाँदी की एक जोड़ी पायल और लाल काँच की चूड़ियाँ धीरे से निकाल कर बीवी को पहनाता है और..  उसके माथे पर पसीने से फैल चुके सिंदूर को उँगलियों से पोछते हुए ख़ुद से वादा करता है कि अगली गर्मी से पहले वो कूलर ख़रीद लाएगा..! और शर्ट की जेब टटोल कर 500 रूपये  हाथ में देते हुए कहता है, " घर जाना तो अम्मा और भाभी के लिए कुछ ख़रीद लेना! क्या पता तब हाथ में पैसे रहे न रहे..🙂 हर कोई चाहता है प्यार में ताजमहल बनाना परंतु जीवन का सच है दो टाइम की रोटी का जुगाड़ लगाना !! जिंदगी तब बहुत आसान हो जाती है,  जब साथी परखने वाला नहीं....! बल्कि समझने वाला  साथ हो...!! ❤

'सही' संस्कार

चित्र
रजनी का बेटा साकेत खाने का बहुत शौकीन था। कुल बारह वर्ष का होने के बावजूद न जाने कहाँ कहाँ से व्यंजनों के नाम सुन कर आता और उससे बनवाता। हर रविवार रजनी कोई न कोई विशेष डिश ज़रूर बनाती थी! खुद खाने के साथ साथ साकेत को औरों को भी खिलाने का बहुत शौक था। अगर उसे कुछ पसन्द आ जाता तो रजनी से बोलता, "मम्मा थोड़ा सा एक डिब्बे में रख दो। मेरा दोस्त है ना उसे खिलाऊँगा। उसे भी ये डिश बहुत पसंद है।" उसकी इस आदत से परेशान होकर एक दिन रजनी ने उससे पूछा, "ये कौन सा दोस्त है जिसके लिए तुम हमेशा कुछ न कुछ लेकर जाते हो?" साकेत बोला, "वो समर है ना उस……"  रजनी ने बीच में ही बोलते हुए कहा, "उसे घर बुला लिया करो! यहीं कॉलोनी में तो रहता है। संडे है, तुम्हारे साथ बैठ के खा लेगा!" "नहीं मम्मा, वो नहीं आएगा। उसे शर्म आती है।" फिर  रजनी की तरफ देख कर बोला, "पर वह बहुत खुश हो जाता है। उसने तो पूरी  लिस्ट बना रखी है, उसे क्या क्या खाना है!" हँसता हुआ बोला साकेत। एक दिन कॉलोनी की दुकान पर रजनी को दोस्त समर दिख गया। कुछ सामान ले रहा था।  रजनी ने उससे बात करत

गृहलक्ष्मी

चित्र
 एक बार राजेन्द्र जी को अपने एक दोस्त के बेटे की शादी के रिसेप्शन में जाने का मौका मिला। वह स्टेज पर खड़ी खूबसूरत नयी जोड़ी को आशीर्वाद देकर नीचे उतर ही रहे थे कि दोस्त ने आवाज देकर वापस स्टेज पर बुलाया और कहा कि "नवदंपति को आशीर्वाद के साथ अच्छी शिक्षा देते जाओ !" राजेन्द्रजी ने पर्स में से 100 रुपये का नोट निकालकर दुल्हे के हाथ में देते हुए कहा, " बेटा! इस नोट को मसलकर फेंक दे!" दुल्हे ने कहा "अंकल, ऐसी सलाह? पैसे को तो हम लक्ष्मी मानते हैं!" राजेन्द्रजी ने जबाब में कहा, "जब कागज की लक्ष्मी का इतना मान सम्मान करते हो तो आज से तुम्हारे साथ खड़ी कंधे से कंधा मिलाकर पुरी जिंदगी दुख सुख में साथ देने के लिए तैयार गृहलक्ष्मी को कितना मान सम्मान देना है वो तुम खुद तय कर लेना क्योंकि ये किसी माँ-बाप की सबसे अनमोल मोती हैं जो कि इस कागज़ की लक्ष्मी से बहुत ऊपर है!" राजेन्द्रजी अपनी बात कह आकर स्टेज से नीचे आ गये और वहां खड़े लोग बस उन्हें देखते ही रह गए! सच है, गृहलक्ष्मी को सम्मान देना हर परिवार और जीवनसाथी का कर्तव्य है क्योंकि एक स्त्री मकान को घर बना

दोस्तों के साथ जियोगे खुद को जवां पाओगे!

चित्र
सुबह सुबह किसी ने द्वार खटखटाया , मैं लपककर आयी ,  जैसे ही दरवाजा खोला तो सामने "बुढ़ापा" खड़ा था , भीतर आने के लिए,  जिद पर अड़ा था.. 😔   मैंने कहा, "  नहीं भाई ! अभी नहीं...  ... अभी तो मेरी 'उमर' ही क्या है.. ''  वह  हँसा और बोला, "   बेकार कि कोशिश ना कर , मोहतरमा ,  मुझे रोकना नामुमकिन है...!"   मैंने कहा, " .. अभी तो कुछ दिन रहने दे , अभी तक दूसरो के लिए जी रही हूँ .. अब अकल आई है तो कुछ दिन अपने लिए और सहेलियों  💃💃 के साथ भी जीने दे.. '' बुढ़ापा हंस कर बोला, "  अगर ऐसी बात है तो चिंता मत कर.. उम्र भले ही तेरी बढ़ेगी,  मगर बुढ़ापा नहीं आएगा , तू जब तक सहेलियों 💃💃 के साथ जीएगी खुद को जवान ही पाएगी!"    

नसीब का दाना, नसीब वाले तक पहुँच ही जाता है!

चित्र
सेठ करोड़ीमल भगवान कृष्ण के परम भक्त थे। वे निरंतर उनका जाप करते रहते। वह रोज स्वादिष्ट पकवान बना कर कृष्ण जी को भोग लगाने मंदिर जाते। पर घर से मन्दिर के रास्ते में ही उन्हें नींद आ जाती और उनके द्वारा बनाए हुए पकवान चोरी हो जाते। और वो हर रोज़ कान्हा जी को भोग नहीं लगा पाते। सेठ जी बहुत दुखी होते और कान्हा जी से शिकायत करते, "ऐसा क्यूँ होता है! मैं आपको भोग क्यों नहीं लगा पाता हूँ?"  कान्हा जी सेठ जी को कहते, "वत्स, दानें- दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम! तुम्हारा बनाया भोग मेरे नसीब में नही हैं, इसलिए मुझ तक नही पहुंच पाता।" सेठ थोड़ा गुस्से से कहते हैं, "ऐसा नही हैं, प्रभु। कल मैं आपको भोग लगाकर ही रहूंगा आप देख लेना!" और कान्हा जी मुस्कुराते हुए कहते हैं, "ठीक है, भक्त! जैसी तुम्हारी इच्छा!"  अगले दिन सेठ सुबह जल्दी तैयार हो कर अपनी पत्नी से चार डब्बों में स्वादिष्ट पकवान बनवाकर उन्हें लेकर मंदिर के लिए निकल पड़ता है। सेठ रास्ते भर सोचता है, आज जो भी हो जाए मैं नहीं सोऊंगा! कान्हा को भोग लगाकर ही रहूंगा।  मंदिर के रास्ते में जाते समय सेठ क

क्योंकि हमें "ईश्वर" ने बनाया है...!

चित्र
रोज़ की तरह एक आम शाम... चाय का कप लेकर आप खिड़की के पास बैठे हों,  और बाहर के सुंदर नज़ारे का आनंद लेते हुए चाय की चुस्की लेते हैं,  और तभी आपको ध्यान आता है, "अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..!" लेकिन किचन में जाकर चीनी डालने का विचार आते ही आलस आ जाता है.... और फिर फीकी चाय जैसे तैसे पी कर कप खाली कर दिया!  तभी आपकी नज़र कप के तल में पड़ी बिना घुली चीनी पर पड़ती है..!! मुख पर मुस्कुराहट लिए दिमाग में एक विचार....चम्मच होती तो चीनी मिला लेते! हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है... सुख ही सुख बिखरा पड़ा है हमारे आस पास...  लेकिन, बिन घुली उस चीनी की तरह !! बस ज़रूरत है थोड़ा सा ध्यान देने की !  याद रखें,  जितना हो सके "सरल" बनने की कोशिश करें "स्मार्ट" नही! क्योंकि हमें "ईश्वर" ने बनाया है...किसी "electronic company" ने नही..😀  किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही हक से रूठना भी आना चाहिए !  अपनो की आँख का पानी  धीरे से पोंछना आना चाहिए !  रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा मान अपमान ?  बस अपनों के दिल मे रहना आना चाहिए..! 

' सर्वदुखहर्ता ' स्त्री !

चित्र
एक नवाब साहब और उनकी बेगम के बीच उस दिन कहा सुनी हो गयी जब नवाब साहब ने कह दिया, "मैं इस शहर का नवाब हूँ , इसलिए लोग मेरी इज्जत करते हैं और तुम्हारी इज्जत मेरी वजह से है।"  यह सुनकर बेगम ने भी कह दिया, "आपकी इज्जत मेरी वजह से है। मैं चाहूँ तो आपकी इज्जत एक मिनट में बिगाड़ भी सकती हूँ और बना भी सकती हूँ।"  यह सुनकर नवाब को तैश आ गया और वह बोले, "ठीक है दिखाओ ! मेरी इज्जत खराब करके..!!!" उस वक़्त तो बात आई गई हो गयी। शाम को नवाब के घर दोस्तों की महफ़िल जमी...हंसी मजाक हो रहा था कि अचानक नवाब को अपने बेटे के रोने की आवाज आई, वो जोर जोर से रो रहा था और नवाब की पत्नी बुरी तरह उसे डांट रही थी। नवाब ने जोर से आवाज देकर पूछा कि क्या हुआ बेगम क्यों डाँट रही हो..? बेगम ने अंदर से ही कहा,"देखिये न--आपका बेटा खिचड़ी मांग रहा है जबकि उसका पेट भर चुका है..!!" नवाब ने नरमी से कहा,"दे दो थोड़ी सी और.! उसमें क्या हो गया ....!" बेगम बोली, "आप नहीं समझेंगे! घर में और भी तो लोग है, सारी खिचड़ी इस को कैसे दे दूँ..??" यह सुनकर पूरी महफ़िल शांत हो गयी। लो

Facebook वाले 'अनोखे' रिश्ते!

चित्र
आज के तकनीकी युग में हम सभी का एक परिवार सोशल मीडिया पर भी होता है...फेसबुक के माध्यम से....और इन रिश्तों का अपना ही अलग रंग है क्योंकि: लाइक और कॉमेंट्स करने से इनकी शुरुआत होती है 👍 बिना देखे बिना मिले ही बन जाते हैं 💓 कोई खून का रिश्ता ना होते हुए भी रिश्ता बन जाता है 💕 आपस में एक अजीब सा जुड़ाव हो जाता जो कभी कभी खून के रिश्ते से बढ़कर हो जाते हैं 👫 यहाँ हम एक दूसरे से रूठते भी हैं,और मनाते भी हैं! और जो एक रूठ जाए तो हाल सब का बुरा होता है 😘 एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हम सब किसी के भी रिश्तेदार नहीं....और किसी किसी रिश्तेदारी भी है 😚 फिर भी यहां एक अटूट रिश्ता बांध लिया जाता है...जिसमे आपसी प्यार है....❤हंसी-मजाक है, ❤ रूठना है तो मनाना भी है...❤जन्मदिन की मुबारकबाद है...❤बीमार हो तो दुआऐं भी हैं❤ किसी के शहर जाओ तो मिलने की आस है...तो कोई मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है 😍 कोई दीदी बन जाती है तो कोई माँ बन जाती है तो कोई सखी बन जाती है तो कई अज़ीज़ दोस्त बन जाते हैं तो कई हमारे लिए ना टूटने वाला रिश्ते बन जाते है!   👼😀 कुछ ऐसा ही होता है *FACEBOOK* का रिश्ता 

छोटी छोटी 'काम' की बातें

चित्र

पिता की याद

  जब भी देखती हूँ , कोई घना पेड़ , कुछ पल उसके पास ठहर जाती हूँ। और पिता जो मुझसे दूर रहते हैं , उन्हें अपने बहुत करीब पाती हूँ। उसकी झूमती मुस्कराती डालियाँ , पिता की बाहों की याद दिलाती हैं , झुक जाती हैं मेरे आस - पास , और फिर मुझे , गले लगाता है। उसके सुर्ख पत्ते जब गिरते हैं मुझपर , चूमते हैं माथा , बरसाते हैं आशीष मुझपर। और कह रहे हों मानो , न हो कोई बुरी नज़र तुझ पर। उसके खुरदुरे तने से लिपटकर , मैं जी भर कर , रो लेती हूँ , उसको ही पिता कंधा समझ , कुछ पल ही सही , मैं सुकून से सो लेती हूँ। और पिता जो मुझसे दूर रहते हैं , थोड़ी देर ही सही , उनके करीब हो लेती हूँ।

माँ का वो 'जादुई' पल्लू !

चित्र
शायद ही आज के समय में किसी बच्चे ने 'माँ के पल्लू' का जादू महसूस किया होगा क्योंकि आजकल कई कारणों के चलते साड़ी नहीं पहनी जाती। लेकिन माँ का वो 'जादुई' पल्लू खुद में इतने एहसास समेटे रखता है जिनकी गिनती भी नहीं की जा सकती!  माँ का स्थान कोई नहीं ले सकता लेकिन 'माँ का पल्लू' माँ को और एक गरिमामयी छवि प्रदान कर देता है।   'माँ का पल्लू' गरम बर्तन को चूल्हे से हटाते समय बर्तन को पकड़ने के काम आता है।  'माँ का पल्लू' एक खुली किताब है जिस पर ना जाने कितनी ही कहानियां लिखी जा सकती हैं।  पल्लू  नई नवेली दुल्हन के श्रृंगार के साथ लज्जा का इज़हार हैं।   'माँ का पल्लू' बच्चों का पसीना और आँसू पोंछने का साधन है तो माँ के लिए अपने बच्चे के गंदे कानों और मुंह की सफाई का जरिया!   'माँ का पल्लू' उसका अपना तौलिया है।  खाना खाने के बाद  'माँ का पल्लू' से हाथ मुंह साफ करने का अपना ही आनंद होता है। कभी आँख मे दर्द होने पर 'माँ का पल्लू' का गोल बनाकर, फूँक मारकर, गरम करके आँख में लगा देतीं है , सभी दर्द उसी समय गायब हो जाते हैं।  माँ

एक 'चुप', सौ 'सुख'

चित्र
एक मछलीमार ने मछली पकड़ने के लिए एक तालाब में कांटा डाला! और तालाब के किनारे बैठकर मछली के कांटे में फँसने की प्रतीक्षा करने लगा पर जब काफी समय बाद भी कोई मछली कांटे में नहीं फँसी , ना ही कोई हलचल हुई तो वह सोचने लगा,  कहीं ऐसा तो नहीं कि मैने कांटा गलत जगह डाला है और  यहाँ कोई मछली है ही नहीं!  उसने तालाब में झाँका तो देखा कि उसके कांटे के आसपास तो बहुत-सी मछलियाँ थीं। उसे यह देख बहुत आश्चर्य हुआ कि इतनी मछलियाँ होने के बाद भी कोई मछली फँस नहीं रही है! एक राहगीर ने जब मछुआरे को परेशान देखा तो उसके पास आकर उससे कहा, "लगता है भैया , यहाँ पर मछली पकड़ने बहुत दिनों बाद आए हो! तुम्हें नहीं पता अब इस तालाब की मछलियाँ कांटे में नहीं फँसती।"  मछुआरे ने उसकी बात सुनकर आश्चर्य से पूछा, "क्यों , ऐसा क्या है यहाँ ?" तब राहगीर ने कहा, "कुछ दिनों पहले तालाब के किनारे एक बहुत बड़े संत आकर ठहरे थे। उन्होने यहाँ मौन की महत्ता पर प्रवचन दिया था। उनकी वाणी में इतना तेज था कि जब वे प्रवचन देते तो सारी मछलियाँ भी बड़े ध्यान से प्रवचन सुनतीं। यह उनके प्रवचनों का ही असर है कि उसके

कर्म - फल

चित्र
सचिन  जरूरी मीटिंग के लिए बाहर आया और उसने बाइक को किक मारी ही थी कि जूते का सोल अचानक टूट गया! अब वो टूटे जूते के साथ मीटिंग में तो नहीं जा सकता यह सोचते हुए उसने आसपास नज़र घुमाई तो उसे सड़क किनारे बैठी एक बुजुर्ग महिला दिखी जो जूते चप्पल सही कर रही थी। पहले तो सचिन को एक बुजुर्ग महिला से ऐसे काम करवाना सही नहीं लगा लेकिन मीटिंग में जाना भी उसके लिए अनिवार्य था इसलिए वो हिचकिचाहट के साथ ही उस महिला के पास पहुँच गया! बातों बातों मे सचिन ने उस महिला से पूछा, "मां जी! आप यह काम क्यों करती हैं!?" महिला ने विनम्रता से जवाब देते हुए कहा, " बेटा! सब कर्मों का फल है!" सचिन को कुछ समझ नहीं आया, तब महिला ने समझते हुए आगे कहा, " बेटा! मैं और मेरे पति शुरू से एक बेटा चाहते थे इसीलिए हमने दो बेटियों को कोख में ही मार दिया ..उसके बाद दो बेटे हुए और बड़ी उम्मीदो से हमने उनकी परवरिश की, उन्हें पढ़ाया - लिखाया। उनकी हर छोटी बड़ी इच्छाओं को पूरा किया! धूमधाम से दोनों की शादी की! लेकिन शादी होते ही दोनों बदल गए! घर में कलेश देख मैंने अपने पति से घर कारोबार सब-कुछ बेटों के नाम करने क

LOVE YOU ALL

 एक प्राथमिक स्कूल मे अंजली नाम की एक शिक्षिका थीं वह कक्षा 5 की क्लास टीचर थी, उसकी एक आदत थी कि वह कक्षा मे आते ही हमेशा ""LOVE YOU ALL बोला करतीं थी। . मगर वह जानती थीं कि वह सच नहीं बोल रही ।  वह कक्षा के सभी बच्चों से एक जैसा प्यार नहीं करती थीं। कक्षा में एक ऐसा बच्चा था जो उनको फटी आंख भी नहीं भाता था। उसका नाम राजू था। राजू मैली कुचेली स्थिति में स्कूल आ जाया करता है। उसके बाल खराब होते, जूतों के बन्ध खुले, शर्ट के कॉलर पर मेल के निशान । पढ़ाई के दौरान भी उसका ध्यान कहीं और होता था। . मेडम के डाँटने पर वह चौंक कर उन्हें देखता, मगर उसकी खाली खाली नज़रों से साफ पता लगता रहता.कि राजू शारीरिक रूप से कक्षा में उपस्थित होने के बावजूद भी मानसिक रूप से गायब हे यानी  (प्रजेंट बाडी अफसेटं माइंड) .धीरे धीरे मेडम को राजू से नफरत सी होने लगी। क्लास में घुसते ही राजू मेडम की आलोचना का निशाना बनने लगता। सब बुराई उदाहरण राजू के नाम पर किये जाते. बच्चे उस पर खिलखिला कर हंसते.और मेडम उसको अपमानित कर के संतोष प्राप्त करतीं।  राजू ने हालांकि किसी बात का कभी कोई जवाब नहीं दिया था। . मेडम

इंसान की खोपड़ी

 एक महल के द्वार पर बहुत भीड लगी हुई थी. भीड बढती ही जा रही थी. और दोपहर से भीड बढनी शुरू हुई थी, अब शाम होने आ गई. सारा गांव ही करीब-करीब उस द्वार पर इकट्ठा हो गया. क्या हो गया था उस द्वार पर राजमहल के ? एक छोटी-सी घटना हो गई और घटना ऐसी बेबूझ थी कि जिसने सुना वह वहीं खडा होकर देखता रह गया. किसी की कुछ भी समझ में न आ रहा था. एक भिखारी सुबह-सुबह आया और उसने राजा के महल के सामने अपना भिक्षापात्र फैलाया. राजा ने अपने नौकरों से कहा कुछ दे दो इसे. उस भिखारी ने कहा, एक शर्त पर लेता हूं. यह भिक्षापात्र उसी शर्त पर कोई चीज स्वीकार करता है जब यह वचन दिया जाए कि आप मेरे भिक्षापात्र को पूरा भर देंगे, तभी मै कुछ लेता हूं. राजा ने कहा, यह कौन-सी मुश्किल है, छोटा-सा भिक्षापात्र है, पूरा भर देंगे और अन्न से नहीं स्वर्ण अशर्फियों से भर देंगे. भिक्षुक ने कहा, और एक बार सोच लें, पीछे पछताना न पडे. क्योंकि इस भिक्षापात्र को लेकर मैं और द्वारों पर भी गया हूं और न-मालूम कितने लोगों ने यह वचन दिया था कि वे इसे पूरा भर देंगे. लेकिन वे इसे पूरा नहीं भर पाए और बाद में उन्हें क्षमा मांगनी पडी. राजा हंसने लगा औ

धरा पर स्वर्ग बना रही हैं बेटियाँ!

चित्र
बेटियां बोझ नहीं किसी पर ' नवयुग' यह कहता है। खुशियाँ लुटाती हैं बेटियां  बांटती हैं  दुःख दर्द  दिल के हर कोने से। रखती हैं संजोकर  इसलिए, धारित्री कहलाती हैं।     बेटियां बन गई हैं सहारा सुबह का  सूरज यह कहता है। जलती-तपती जाती हैं  बेटियाँ मगर शाम की  ठंडक भी देती हैं किसी से कम नहीं। देखा है  हर कर्तव्य निभा रही हैं बेटियाँ ! कहीं मीरा, कहीं लक्ष्मी कहीं दुर्गा, कहीं सरस्वती हर रूप में  नजर आ रही है बेटियाँ ! नदी की धारे हैं,  जलती मशालें हैं सूरज की लालिमा,  तो कहीं हवा में खूशबू हैं नभ में सितारों की तरह जगमगा रही हैं बेटियाँ ! धरा पर स्वर्ग बना रही हैं  बेटियाँ !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाथी घोड़ा पाल की...जय कन्हैया लाल की..!!

यादें याद आती हैं....बातें भूल जाती हैं....

माता-पिता ईश्वर की वो सौगात हैं, जो हमारे जीवन की अमृतधार है!